Search

भाजपा को जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल

NewDelhi : आम आदमी पार्टी दिल्ली में बड़ी हार की ओर बढ़ रही है, इसी बीच पूर्व CM और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा है कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आये हैं. जनता का जो भी फैसला है, हमें वो मंजूर है. भाजपा को इस जीत पर बधाई. हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे.

हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं

केजरीवाल  ने कहा, हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे
Follow us on WhatsApp